मुंबई विस्फोट का टाडा आरोपी कदीर अहमद बिजनौर से गिरफ्तार
बिजनौर। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार विस्फोट से जुड़े आरोपी कदीर अहमद को गुजरात पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने शनिवार को बिजनौर जिले के नजीबाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
कदीर अहमद पर इस मामले में टाडा के तहत मामला दर्ज है। उत्तर प्रदेश एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि 1993 का मुंबई विस्फोट से संबंधित टाडा आरोपी बिजनौर निवासी कदीर अहमद को यूपी एटीएस और गुजरात पुलिस की टीम ने शनिवार को बिजनौर से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: गिरफ्तार हो सकती हैं लालू की बेटी मीसा, ED के हाथ लगे पुख्ता सबूत
कदीर अहमद पर आरोप है कि 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार विस्फोट के लिए टाइगर मेमन ने जो हथियार और विस्फोटक जामनगर (गुजरात) में सप्लाई किए थे, उसमें कदीर का भी हाथ था। असीम ने बताया कदीर को गुजरात पुलिस द्वारा न्यायालय के वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
#NewsUpp मुम्बई ब्लास्ट से सम्बंधित TADA आरोपी बिजनौर से गिरफ़्तार #uppolice pic.twitter.com/GyQ1vxqccR
— UP POLICE (@Uppolice) July 8, 2017
यह भी पढ़ें: जी-20 सम्मेलन में ट्रंप ने मोदी से की अनौपचारिक बातचीत
आईजी असीम अरुण ने बताया कि मुंबई विस्फोट के बाद 1995 से कदीर के खिलाफ न्यायालय से वारंट था। पिछले 21 साल से गांव में रहकर दुकान व प्रॉपर्टी का काम करता था। यूपी एटीएस के इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह की टीम ने उसे ढूंढ़ निकाला। अब कदीर को बिजनौर में संबंधित न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड बनवाकर गुजरात ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल यूपी एटीएस और गुजरात पुलिस कदीर से पूछताछ कर रही है।