
Riport- SANDEEP SHRIASTV
आजमगढ़ः आजमगढ़ शहर कोतवाली के अंतर्गत हाफीजपुर और बनकट के इलाके में पहले तो बाघ की अफवाह से पूरा इलाका दहशत में था और इसका खौफ भी बना था दूर से देखने पर बाघ जैसा प्रतीत होने के कारण पूरे इलाके के ग्रामीण और वन विभाग की टीम 2 दिन से बाघ रूपी जानवर को ढूंढ रही थी।
परंतु वन विभाग के जाल और उनके द्वारा लगाए गए पिंजरे में नहीं फंस पा रहा था आज दीपावली की पूर्व संध्या पर एक घर में बाघ रूपी जानवर देखने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसको लेकर इलाके के सारे लोगों ने घेराबंदी भी कर ली तत्पश्चात एक बाउंड्री के अंदर छुपा बैठा जानवर जिसे वन विभाग के जाल और ग्रामीणों की घेराबंदी से पकड़ा गया।
विशाल का रूप के साथ साथ झपट्टा मारते हुए भी कई बार देखा गया हालांकि इलाके में बाढ़ के नाम से मची दहशत कब दूर हुई जब इसे ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घा जिसे हाइना कहते हैं दूर से देखने में बाघ की शक्ल का जरूर दिख रहा था ।
परंतु यह लकड़बग्घा निकला जोकि 2 दिन से इस इलाके में दहशत मचा रखा था इस इलाके में पहली बार इस तरह का जानवर देखने को मिला है वन विभाग की टीम की माने तो बीते समय बाढ़ के कारण अगल-बगल के जिलों से यह भाग कर चला आया था।
दिवाली के बाद वायु प्रदुषण जोरो से फैला ,ख़राब हुई दिल्ली – एनसीर की हवा…
यह हाइना जानवरों और हिम्मत के लिए भी खतरनाक था मौका पाने पर यह इंसानों को भी घायल कर सकता था जिसको यहां के ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने देर शाम जाल में पकड़ लिया है जिसे अब मुख्यालय पर लाया गया है जहां इसका इलाज उपचार करके इसको लखनऊ या कानपुर के चिड़ियाघर में भेजा जाएगा।