बाइक सवार बदमाशों ने किया पेट्रोल पंप पर लूटने का प्रयास, सेल्समैन की आंख में…

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर – यूपी के सीतापुर में बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने हरगांव थाना क्षेत्र में स्थित त्रिमूर्ति पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। आपको बता दें कि सशस्त्र बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन के आंख में मिर्ची का पाउडर डाल दिया और उससे कैश छीनने का प्रयास किया। लेकिन सेल्समैन के शोर मचाने पर मौजूद चौकीदार मेवालाल डंडा लेकर दौड़ा।

जिसके बाद बदमाशों ने असलहे की बट से एलसीडी सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। बदमाशों के भागते समय उनकी बाइक गिर गई बाइक गिरने से बदमाशों की एक मैगजीन जिसमे 8 जिंदा कारतूस भी गिर गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इसके बाद बदमाशों ने इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक अन्य पेट्रोल पंप पर भी लूट का प्रयास किया लेकिन वहां पर भी वह असफल रहे। इन दोनों वारदातों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो जिस तरीके से सीतापुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है उससे कानून व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवालिया निशान लग रहा है। कि जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीओ सदर एमपी सिंह का कहना है कि इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में व हरगांव थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते वह सफल रहे।

वायरल हुआ जेएनयू छात्रा आफरीन फातिमा का विवादित भाषण, प्रदर्शनकारियों ने किया किनारा

हरगांव थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के आंखों में मिर्ची स्प्रे किया लेकिन कर्मचारी के शोर मचाने पर सभी बदमाश वहां से भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। भागते समय बदमाशों की एक मैगजीन आठ कारतूस भी मौके पर गिर गई थी जिन्हें बरामद किया गया है। बदमाशों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

LIVE TV