बहुत ही कम दामों के साथ मिल रही है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर,कीमत जान कर हो जाएगें हैरान…

जल्द ही एक समय ऐसा आने वाला है जब इलेक्ट्रिक वाहनों  का दौर होगा।सड़को पर आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही दिखाई देंगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन पर ही फोकस कर रही है।आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसको आप आसानी से खरीद सकते है।

 

जिस स्कूटर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह Okinawa Lite है। इस स्कूटर में 250 वाट की BLDC मोटर (वॉटरप्रूफ) दी गई है, जिसकी पावर 250 वॉट है। यह स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। स्कूटर एक बार पूरा चार्ज करने के बाद 50 से 60 किमी की दूरी तय करता है। वहीं इसकी बैटरी को 4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। बैटरी और मोटर की तीन साल की वारंटी भी मिलती है। जबकि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपये है।

Okinawa Lite में ऑटो कट के साथ माइक्रो चार्जर दिया गया है। पुश स्टार्ट बटन, ऑटो हैंडल लॉक फंक्शन, ऑटो मोटर लॉक फंक्शन, पिलन फूटरेस्ट ऑपन और क्लॉज, स्टाइलिश डिजिटल स्पीडोमीटर, डीटेचेबल बैटरी, बैटरी लॉक फंक्शन, लिथियम बैटरी के साथ सेफ्टी वेल्व, मोबाइल चार्जिंग फंक्शन, डिस्प्ले लाइट के साथ ब्रांड पंच लाइन, सीट ऑपन विद रिमोट, स्कूटर पावर ऑफ और हैंड लॉक फंक्शन, हूटर और स्कूटर पावर स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.25 KWH लिथियम-आयन (डीटेचेबल बैटरी) एंटी-थेफ्ट मैकेनिज्म बैटरी दी गई है। स्कूटर के फ्रंट में एलईडी प्रोजेक्टर लैंप के साथ डीआरएल और बैक में एलईडी के साथ डिफॉगर लाइट दी गई है। वहीं एल्युमिनियम एलॉय के साथ स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है।

इस लॉकडाउन में ब्रेकफास्ट में लाये कुछ नयापन बनाए ‘गार्लिक चीज टोस्ट

Okinawa Lite के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में ड्यूल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रॉलिक शॉकर्स सस्पेंशन दिया गया है। Okinawa Lite की लंबाई 1790एमएम, चौड़ाई 710एमएम, ऊंचाई 1190एमएम, सीट की ऊंचाई 740एमएम, लोडिंग कैपेसिटी 150 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 160एमएम और बूट स्पेस कैपेसिटी 17 लीटर है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में 3.00 – 10 ट्यूबलेस (फ्रंट और रियर) टायर दिए गए हैं। वहीं स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

 

LIVE TV