बहराइच के कतर्नियाघाट पर बाघ का खौफ, चारा लेकर आ रहे किशोर पर हमला

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच 

जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में एक मादा बाघिन ने चारा लेकर जा रहे किशोर पर हमला कर दिया.बाघिन के हमला करते ही किशोर चिल्ला उठा.

जिससे आसपास के तमाम लोगों ने हो हल्ला मचाकर कड़ी मशक्कत के बाद बाघिन के चंगुल से किशोर को छुड़ाया. बाघिन के हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गया.

बाघ का हमला

बाघिन बच्चे को पूरी तरह मार पाती तब तक ग्रामीण दौड़ पड़े, ग्रामीणों के दौड़ने से बाघिन ने बच्चे को तो छोड़ दिया लेकिन 15 मिनट तक वह इसी ताक में डटी रही कि ग्रामीण वहाँ से हटे तो वह बच्चे को अपना निवाला बना ले।

बाघिन के हमले से बच्चे के गले, सर और हाथ में घाव हो गए ग्रामीणों ने एक पर्यटक की मदद से बच्चे को अस्पताल तक पहुँचवाया लेकिन बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया है.

प्रभागीय वनाधिकारी जेपी सिंह का कहना है कि जिस इलाके में यह घटना हुई है वहाँ दो शावकों के साथ एक बाघिन टहलती तो देखी गई है

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र बिछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आऊटर सिग्नल के गेट संख्या 97 पर देर शाम एक बाघिन 12 वर्षिय अजय नाम के लडके पर उस वक्त हमलावर हो गई जब वह चारा लेकर अपने घर जमुनिया के नारायण टाडा जा रहा था.

स्वभाव से टाइगर जल्दी आदमियों के ऊपर न तो हमला करता है और न ही घने जंगलों से निकलकर ग्रामीण इलाकों में ज़्यादा जाता है लेकिन बाघिन के साथ जब शावक होते हैं तो वह अपना स्थाई निवास छोड़ कर ऐसे इलाको में निकल जाती है.

आगरा में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जहाँ वयस्क बाघ न हों क्योकि बाघ अपने बच्चों पर भी हमला कर देते हैं इसीलिए यह बाघिन ग्रामीण इलाकों में देखी जा रही है और जब बाघिन के साथ उसके शावक होते हैं.

तो वह अक्सर इन्सानों पर हमलावर हो जाती है क्योंकि उसको यह डर रहता है कि कहीं इन्सान उसके शावकों को नुकसान न पहुँचा दें।

LIVE TV