बहराइच: आवारा मवेशियों की लड़ाई में फंसा अधेड़, हुई मौत

जिले में जगह-जगह निराश्रित घूम रहे मवेशी दुर्घटना का कारण बनने के साथ-साथ अब मौत का कारण भी बनने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के संसारी गांव निवासी मिश्री पाल बुधवार को किसी कार्य से एरिया चौराहा गये थे। लौटते समय एरिया चौराहा स्थित इंटर कॉलेज के पास आपस में लड़ रहे दो सांड़ों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। मिश्री पाल जब तक कुछ समझ पाते एक सांड़ ने उन्हें उठा कर पटक दिया। वहीं लोगों की मानें तो सांड़ पटकने के बाद भी हमलावर रहा।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की एक सांड़ ने अधेड़ को कई बार जमीन पर पटका जिससे उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और शासन-प्रशासन को जमकर कोसा।

बताया जा रहा है किन घायल मिश्री को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले ही जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी। मृतक मिश्री पाल कटान पीड़ित है और मुंजेही टेपरा के पास सड़क किनारे आशियाना बनाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LIVE TV