बस स्टैंड में स्थित दो दुकानों में लगी भीषण आग, एनएचपीसी ने भेजी आग बुझाने के लिए टीम…

रिपोर्ट- करन

जम्मू कश्मीर । जम्मू कश्मीर के जिला रियासी के मुख्य बस स्टैंड में स्थित दो दुकानों में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को घटना के बारे में सूचित किया. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

आग लगने की घटना के बाद गनीमत यह रही कि आग ने दूसरी दुकानों को चपेट में नहीं लिया। आपको बता दे कि इसके साथ ही छत के ऊपर जम्मू कश्मीर बैंक की रियासी शाखा स्थित है जिसमें बैंक की संपत्ति भी रहती है। इसके साशा बैंक का अन्य कीमती सामान भी बैंक के अंदर ही पड़ा हुआ था।

खुद को आईने में निहारती कैद हुई टीएमसी सांसद नुसरत जहां, देखे तस्वीरे…

अगर कुछ देर में आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग बैंक को भी अपनी चपेट में ले लेती लेकिन स्थानीय लोगों की और दमकल विभाग तथा एनएचपीसी द्वारा भेजी गई आग बुझाने के लिए टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने अपनी बहन और पड़ोसी को मारी गोली, बहन की मौके पर मौत

फिलहाल टीम ने आग पर काबू पा लिया है और लाखों की संपत्ति तथा कैश जलकर राख हो चुका है। वही आग को देखने के लिए बाजार के तकरीबन सभी लोग मुख्य बस स्टैंड पर स्थित दुकानों के पास पहुंच गए और काफी हड़कंप इलाके में मच गया।

LIVE TV