बस्ती में चुनावी सभा के दौरान मायावती के सुरक्षाकर्मी ने मारा बच्चे को थप्पड़ और जबरन कराया काम

बस्ती-

गरीबों की मसीहा कहलाने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती के कल बस्ती  चुनावी जनसभा संबोधन के दौरान उन्ही के  सामने उन्हीं के सिक्योरटी गार्ड ने गरीब बच्चे को थप्पड़ मारा ।

मायावती संबोधन के समय उन्हीं के सामने  चिलचिलाती धूप में गरीब नाबालिक बच्चे से जबरन लिया जा रहा काम। देखती रही उन्ही के सिक्योरिटी गार्ड नाबालिक बच्चों  से जबरन काम कराते रहें।

मायावती

इस मामले पर बसपा सपा गठबंधन के कोई नेता कुछ भी नहीं बोल रहे हैं क्योंकि मामला मायावती से जुड़ा हुआ।

बस्ती जिले में कल मायावती के चुनावी जनसभा के दौरान  तेज हवा के कारण मंच का पर्दा फटने लगा उसी समय मंच की व्यवस्था और मायावती जी के साथ चलने वाले पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड बच्चे को बुला कर खंभों पर चढ़ा कर पर्दे को पकड़े रहने को कहा।

चिलचिलाती धूप के कारण बच्चा आना कानी करने लगा तो थप्पड़ खाना पड़ा और पर्दे की रस्सी पकड़ने वाला बच्चा जमीन पर गिर गया।

बरेली में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने में चार गिरफ्तार, 25 हजार की नकदी और 16 मोबाइल फोन बरामद

सारा घटनाक्रम मायावती मंच से देख रही थी लेकिन यह सब मामला नजर अंदाज कर दी यही है वोट की राजनीति। जो देश और प्रदेश का विकास का दावा कर रहा है।

उन्हीं के सामने नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा है और वह देख रही हैं ऐसे में जो बच्चों का विकास नहीं कर सकता. तो वह देश का क्या विकास कर पाएंगी यह अपने आप में सबसे बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

LIVE TV