बसपा उम्मीद्वार के.सुंदर ने केरल विधानसभा चुनाव में मंजेश्वरम सीट से अपने नामांकन को लिया वापस, BJP में शामिल

केरल में कासरगोड जिले में मंजेश्वरम सीट से बसपा उम्मीदवार के सुंदर ने पहले तो नामांकन भी किया था। मगर उन्होंने अचानक ये फैसला सोमवार को नामांकन को वापस लेकर लोगों और बसपा पार्टी को भी चौका दिया। वहीं अब वो भाजपा में शामिल हो गए है। इस मंजेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन चुनाव लड़ रहे हैं।

दोनों एक दूसरे को भली भांती जाते है। दोनो के नाम में कुछ कुछ समानता नजर आती है क्योकि 2016 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय खड़े सुंदर को 467 वोट प्राप्त हुए थे और सुरेंद्रन को आईयूएमएल के उम्मीदवार पीबी अब्दुल रज्जाक हाथों 89 वोट से हार का सामना करना पड़ा था। अपना नमांकन वापस लेने के बाद के.सुंदर ने कहा कि मै सुरेंद्रन के साथ हुं और उनके जीत के लिए क्षेत्र में प्रचार करूंगा।

LIVE TV