बलरामपुर में CM योगी ने सपा-बसपा पर साधा निशाना , प्रत्याशी दद्दन मिश्रा के पक्ष में मांगे वोट
Report – Akhileshwar Tiwari/ Balrampur
जनपद बलरामपुर में छठवें चरण के अंतर्गत 12 मई को मतदान होना है । चुनाव प्रचार में मात्र एक दिन शेष बचे हैं । सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को उतार कर मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रही है ।
आज शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पचपेड़वा में भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा के पक्ष में चुनावी जनसभाको संबोधित करने पहुंचे।
निर्धारित समय से कुछ देर से पहुंचने के कारण सीएम योगी ने पहुंचते ही मंच पर माइक पकड़ लिया और कांग्रेस सपा बसपा पर जमकर प्रहार किए ।
पचपेड़वा में अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का वजूद समाप्त हो चुका है ।कांग्रेस पार्टी ओट कटवा की भूमिका में आ चुकी है।
अकेले यूपी में आचार संहिता उल्लंघन के 139 मामले दर्ज, शायद ईआगे भी सकते हैं बढ़
कांग्रेसी नेत्री प्रियंका गांधी ने इस बात कोस्वीकार भी किया है । उन्होंने मंच से कहा है कि कांग्रेस केवल मोदी को हराने के लिए चुनाव लड़ रही है ।
कांग्रेस पार्टी देश विरोधियों के साथ में है. वहीं भारतीय जनता पार्टी देश विरोधी ताकतों को समाप्तकरने का बीड़ा उठा चुकी है।
सपा बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की एक दूसरे के धुर विरोधी रहने वाले दो दल एक हुए हैं किसी तरह थोड़ी बहुत सीट पर जीत कर जब जाएंगे तो आपस में लड़ाईशुरू होगी ।
एक कहेगा सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी हैं मायावती तो माया कहेंगी गुंडों का सरदार है अखिलेश ।इन लोगों को देश हित से कुछ लेना-देना नहीं है । योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्राको भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा की आप दद्दन को नहीं मोदी को जीता रहे हैं ।
अयोध्या भूमि विवाद पर आज होगी सुनवाई…
मोदी की सरकार बनेगी तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं जो शुरू की गई हैं वह सतत जारी रहेंगी । गरीबों मजदूरों बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान होगा ।
देश की सीमा सुरक्षित रहेगी तथा देश के लोग खुशहाल व संपन्न रहेंगे । सभा में भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा के अलावा जिले के चारों भाजपाविधायक भी मौजूद रहे ।