बलरामपुर में बुजुर्ग से पैसे लूट ले गए बदमाश, तमाशबीन बनी रही भीड़

Report – Akhileshwar Tiwari/Balrampur

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर टप्पे बाजो तथा झांसा देकर बैंकों तथा एटीएम के आसपास रुपए निकालकर जाने वाले लोगों के साथ छिनैती की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं । पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में विफल रही है ।

ताजा घटनाक्रम में कोतवाली नगर क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया से आदित्य प्रसाद तिवारी नामक एक वृद्ध रुपए निकालकर कृषि मंडी समिति के अंदर एक बीज की दुकान पर कीटनाशक दवा लेने के लिए ज्यों ही अंदर घुसा उसी समय पहले से पीछा कर रहे 4 लोगों ने वृद्ध की साइकिल के हैंडल पर झोले में रखा बैग निकाल कर पूरे इत्मीनान के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए ।

बुजुर्ग से पैसे लूट

मंडी परिसर में स्थित बंसल बीज भंडार के बाहर खड़ी साइकिल पर रखे झोले में से बैग निकाल कर फरार होते समय वृद्ध ने टप्पे बाजो का पीछा भी किया परंतु असफल रहा । यह पूरी वारदात बंसल बीज भंडार पर लगे सीसीटीवी तथा मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी में बाकायदा कैद हो गया ।

घटना की सूचना पाकर नगर पुलिस हरकत मे आई कोतवाली नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया । सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि पीड़ित आदित्य प्रसाद बीज की दुकान में जाकर बैठते हैं.

कुछ ही समय बाद 2 लोग उनके पीछे जाकर खड़ा हो जाते हैं उसी समय बाहर मोटरसाइकिल से उतरकर एक युवक साइकिल से थोड़ी दूरी पर खड़ा होता है जिसे अंदर खड़ा व्यक्ति इशारा कर रहा है ।

उसी समय साइकिल के पास खड़ा युवक बड़े ही चालाकी से साइकिल पर रखे झोले से बैग निकाल कर सड़क पर तैयार खड़े मोटरसाइकिल सवार के साथ बैठकर फरार हो जाता है । फरार होते समय पीड़ित की निगाह साइकिल पर पड़ती है तथा वह फरार हो रहे टप्पे बाजो का पीछा करता है ।

वृद्धि के दौड़ते ही उसके पास खड़े दोनों युवक दुकान से निकल कर एक दूसरी बाइक पर सवार होकर चले जाते हैं । यह सभी घटनाक्रम दुकान के अंदर तथा मंडी परिसर में लगे कैमरों में बाकायदा कैद हो चुकी है ।

कल मनाई जाएगी मोहिनी एकादशी, इस तरह से व्रत रखने से मिलेगा पूरे संसार का सुख

पुलिस उसे खंगाल भी रही है । हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी टप्पे बाज नहीं लगा है । पीड़ित व्यक्ति आदित्य प्रसाद का कहना है कि वह अपने बैग में ₹65000 रखे हुए था जिसे पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने के लिए गया था परंतु बैंक बंद होने के कारण पैसे जमा नहीं हो सके । इसीलिए वापस घर जाते समय यह घटना घटित हुई है । फिलहाल पुलिस पूरे घटना के तहकीकात में जुटी हुई है ।

LIVE TV