मौसम का बदला मिजाज, बर्फबारी की ऐसी तस्वीरें नहीं देखी होंगी कभी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जमकर बर्फ़बारी हो रही है. इस वजह से कई जगहों पर सड़क पर आवागमन बाधित हुआ है. टिहरी-घंसाली में तो बर्फ़बारी के कारण केदारनाथ हाईवे ब्लॉक हो गया. यहां सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई है. कई गाड़ियां भी बर्फ के नीचे दबी हुई है.
वहीं, अचानक बर्फ़बारी बढ़ने के कारण सैलानियों में कमी आई है. कई टूरिस्ट अब तक फंसे हुए हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में शिमला, मसूरी, नैनीताल में टूरिस्टों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
प्रियंका की जमकर तारीफ में जुटी शिवसेना, बताया इंदिरा गाँधी का प्रतिरूप…
बताया जा रहा है कि मसूरी में तो पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई है. यहां सड़क, घरों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. इसके बावजूद धनौल्टी में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन हुआ है. इससे होटल संचालकों और टूर ऑपरेटरों के चेहरे पर खिल उठे हैं.
केदारनाथ, बद्रीनाथ, जोशीमठ, गंगोत्री, यमुनोत्री और औली में भी जमकर हिमपात होने की सूचना है. चमोली जिले में जमकर बर्फबारी होने से उसकी अधिकतर चोटियां बर्फ से ढक गई हैं.
जानिए मेकअप और ब्यूटी के बेहद आसान टिप्स
बताया जा रहा है कि लगातार बर्फ़बारी के कारण कई जगह तापमान में भारी गिरावट आई है. देहरादून में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.