बरेली: गार्ड को अपने किए पर नहीं कोई पछतावा, जेल जाने के सवाल पर बोला- कोई बात नहीं!

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते दिन एक हौरान कर देने वाली घटना हुई। जहां सिविल लाइंस रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एक गार्ड ने बिना मास्क पहने युवक को गोली मार दी। युवक जिसे गोली लगी है उसका नाम राजेश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक ने बिना मास्क पहने बैंक में प्रवेश करने का प्रयास किया जिस पर दोनों में तीखी बहस हुई।

देखते ही देखते दोनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया जिस बीच बैंक गॉर्ड ने युवक को गोली मार दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक जमीन पर लहुलुहान पड़ा छटपटा रहा है। वहीं बैंक कर्मी व वहां आए ग्राहक तमाशबीन बने हुए हैं। युवक की पत्नी इस वारदात पर गॉर्ड से सवाल पूछती है लेकिन उसे इसका कोई अहसास नहीं

गार्ड के चेहरे पर इतनी बड़ी घटना के बावजूद एक शिकन तक नहीं आई। जिससे पता चलता है कि उसे इस गलती पर कोई अफसोस व पछतावा नहीं है। हालांकि जख्मी शख्स को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहीं सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दंबंग गॉर्ड को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV