बरेली की बेटी ऋषिका ने आईसीएसई बोर्ड में पाया देश में पाया तीसरा स्थान, देहरादून के वेल्हेन गर्ल कॉलेज की छात्रा

रिपोर्ट: कुमार रहमान/बरेली 

बरेली की बेटी ऋषिका ने आईसीएसई बोर्ड में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. ऋषिका देहरादून के वेल्हेन गर्ल कॉलेज में पढ़ती हैं.

उन्होंने 12वीं में 99.50 फीसदी अंक लाकर देश मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वह अपनी सफलता का सारा श्रेय स्कूल के टीचर और परिवार को देती हैं. ऋषिका आगे जा कर देश की सेवा करना चाहती हैं.

टोपर

वह बरेली के बिल्डर रमनदीप की बेटी हैं. ऋषिका ने बताया कि स्टडी को प्लान करके और टाइम टेबल बनाकर आज इस मुकाम को पाया है.

अल्मोड़ा के फारेस्ट रेंजर की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर

उन्होंने कहा कि कभी भी एग्जाम के समय इस्ट्रेस नहीं लिया और मेहनत कर आज उन्होंने आईसीएसई बोर्ड में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

LIVE TV