बरेली उर्स ए शाह शराफ़त अली मियाँ में रामपुर व मुरादाबाद से पैदल जुलूस यात्रा हुई रवाना, अमन शांति का दिया संदेश

Reporter- Faheem Khan/Rampur

यूपी के रामपुर में , बरेली हज़रत शाह मौलाना शराफ़त अली मियाँ रहमतुल्लाह अलेह का 52 वाँ उर्से मुबारक बड़ी धूम धाम व शान ओ शौक़त के साथ मनाया जा रहा है। जिसमे रामपुर मुरादाबाद  बदायू से सैकड़ो अक़ीक़तमंद  09  रबीउलअव्वल शरीफ़ उर्से शराफ़ती के दूसरे दिन उर्स में शिरकत करने के लिए चादर शरीफ़ को जुलूस लेकर  ख़ानक़ाह शाह शराफ़त पर उमड़ रहे है.

बरेली उर्स ए शाह शराफ़त अली मियाँ

इसी कड़ी में आज, रामपुर व आस-पास के गाँव- क़स्बों से हज़रत शाह सक़लैन अकेडमी  की तरफ़ से हज़ारों की तादाद में ज़ायरीन अकीदतमंद पैदल उर्से शराफ़ती में शिकरत करने के लिए पैदल चलकर बरेली शरीफ़ रवाना हुए। मुरादाबाद का जुलूस भी सुबह में रामपुर पहुँच गया फिर दोनो एक साथ मिलकर बरेली शरीफ़ रवाना हुए, रास्ते में जुलूस का जगह-जगह इस्तक़बाल किया गया.

सभी अकीदतमंद उर्से शराफ़ती, आँखो की ठंडक दिल का चैन’ शाह सक़लैन शाह सक़लैन’ के नारों की सदाएँ बुलंद करते चले।  जुलूस में अदब ओ अहतराम के साथ नज़्म ओ ज़ब्त बनाकर चले इस बीच ट्राफ़िक व्यवस्था का भी ख़ास ख़याल रखा गया।

उर्से शराफ़ती का आज दूसरा दिन है आज भोपाल, झाँसी, बिहार, बंगाल से काफ़ी तादाद में ज़ायरीन के कारवाँ उर्स में शिरकत के लिए ये सभी ज़ायरीन ट्रेन के द्वारा पहुँचे जिनका बरेली जंक्शन कैम्प लगाकर पुरज़ोर इस्तक़बाल किया गया।

राम जन्मभूमि मामले में फैसला आने से पहले पीलीभीत पुलिस लाइन्स का मॉक ड्रिल

आज रात को बाद नमाजे इशा तकरीरी प्रोग्राम होगा इसके अगले दिन बरोज़ जुमा को भी रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा सक़लैनी कारवाँ मुंबई, गुजरात से आएगा, जिसमें सैंकड़ों लोग हैं इनका भी जंक्शन पर इस्तक़बाल किया जाएगा।

वही उर्से शराफ़ती 09 नवंबर तक जारी रहेगा जिसमें हिंदुस्तान के कोने कोने से सक़लैनी मुरीदीन आ रहे हैं, हर तरफ़ उर्से शराफ़ती की ख़ुश्बूएँ फैली हुयी हैं, उर्स की रौनक़ों से इलाक़े जगमग हो गए हैं।

दिनांक 9 नवंबर को सुबह 11:00 बजे क़ुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी और इसी के साथ उर्स ख़त्म हो जाएगा।

LIVE TV