बनबसा शारदा बैराज पर रेड अलर्ट घोषित. लगातार बढ़ रहा ये खतरा

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

चम्पावत- उत्तराखण्ड पहाड़ी क्षेत्रो में कल रात से हो रही लगातार बरसात से चम्पावत जनपद की भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली शारदा नदी अपने उफान पर है। इसी के चलते आज सुबह से बनबसा बैराज से उत्तर प्रदेश की और लगभग 1 लाख 27 क्यूसेक प्रति सेकेण्ड पानी पास किया जा रहा है साथ ही बनबसाशारदा बैराज पर रेड अर्लट घोषित कर दिया गया हैं।

हर साल की तरह आपदा के आने की शरुआत होती तो उत्तराखंड से है परन्तु आपदा के ख़त्म होते होते कुछ निशान उत्तर प्रदेश के चेहरे पर भी लग ही जाते है इस बार भी हालत कुछ ऐसा ही मोड़ ले सकते है क्योकि उत्तराखंड के चंपावत जिले में शारदा नदी के उफान के चलते बनबसा में भारत-नेपाल सीमा को जोडने वाले बिट्रिश कालीन शारदा बैराज में भारी मात्रा में पानी आने के कारण बैराज प्रबन्धन {यु.पी.के बरेली और लखनऊ से संचालित } ने बैराज पर हाई अर्लट घोषित कर दिया है।

बैराज में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बैराज से लगभग 1 लाख 27 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेण्ड आगे पास किया जा रहा है जो अब सीधे उत्तर प्रदेश के सीमांत नगरो का रुख करेगा, वही शारदा बैराज के कर्मचरियों का कहना है कि पहाडो व तराई में हो रही लगातार बरसात के कारण शारदा नदी में भारी मात्रा में पानी आया है। जिस कारण शारदा बैराज में रेड अर्लट घोषित कर दिया है।

देश दुनिया एक नज़र : जम्मू कश्मीर में होगा केंद्र का शासन

बैराज में 1 लाख क्यूसेक से अधिक पानी आने पर शारदा बैराज में रेड अर्लट घोषित कर दिया जाता है साथ भारत नेपाल को जोड़ने वाले बैराज पुल पर भारी वाहनों का अवागमन भी रोक दिया जाता है, वर्तमान में 1 लाख 27 क्यूसेक के लगभग पानी की निकासी की जा रही है। इस बैराज से हुई पानी की निकासी उत्तर प्रदेष के लिए खतरे की घंटी है क्योकि गौरतलब है कि शारदा बैराज से छोडा गया पानी पूर्व में भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तबाही मचाता रहा है |

LIVE TV