बद्री को छोड़ शो स्टॉपर बनीं दुल्हनिया, रैंप पर दिखाएंगी फैशन का जलवा
नई दिल्ली| अमेजन इंडिया फैशन वीक ऑटम/विंटर 2017 में डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के कलेक्श न में एक्ट्रेस आलिया भट्ट रैंप वॉक करेंगी। बतौर शो स्टॉपर आलिया इस शो में शिरकत करेंगी। शो को ब्यूटी ब्रांड मेबलीन न्यूयॉर्क ने स्पॅन्सर किया है।
आलिया ने जोशीपुरा के लिए रैंप पर वॉक करने को लेकर कहा, “मैं पहली बार मेबलीन न्यूयॉर्क के लिए रैंप वॉक कर रही हूं और मैं यह मौका मिलने पर बेहद उत्साहित हूं। हम निश्चित तौर पर फैशन वीक में कुछ रोचक करने जा रहे हैं और खूबसूरत मेकअप के साथ ऐसा करने का बेहतरीन तरीका और क्या हो सकता है?”
अलिया ने बताया कि शो में अपने लुक को लेकर वह पहले ही मेबलीन की टीम के सदस्यों के साथ लंबी चर्चा कर चुकी हैं।
मेबलीन न्यूयॉर्क (इंडिया) की जेनरल मैनेजर पूजा सहगल ने बताया कि शो स्टॉपर के रूप में आलिया बिल्कुल सही पसंद हैं। वह बेहद सफल एक्ट्रेस हैं और ग्लैमर इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। यह फैशन वीक 15 से 18 मार्च के बीच आयोजित होगा।
आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ 10 मार्च को पर्दे पर रिलीज होने वाली है इसमें उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे।