बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों ने पीएम को खून से लिखा खत!

REPORT – DILIP BAJPAI

महोबा – महोबा जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बुंदेली समाज अब आरपार की लड़ाई लड़ने की ठान चुका है | बीते 531 दिनों से प्रथक बुंदेलखंड राज्य की माँग को लेकर अनवरत अनशन पर बैठे बुंदेलों ने प्रधानमंत्री को खून से खत लिखकर माँग की है यदि आप ईलाज नही दे सकते तो मौत दे दें , हम तिल तिल कर नही मरना चाहते |

आपको बता दें महोबा शहर के आल्हा चौक पर प्रथक बुंदेलखंड राज्य की माँग को लेकर अनशन पर बैठे बुंदेली समाज के लोग अब महोबा जिला अस्पताल के अपग्रेड को लेकर संजीदा है , डॉक्टरों की कमी से यहाँ मरीजों का हाल बहुत ही खराब है।

जिला अस्पताल की दुर्दशा से आहत बुन्देली समाज जिला अस्पताल में डॉक्टरों को बढाने अस्पताल के अपग्रेडेशन करने को लेकर माँग कर रहा है | वहीं केन्द्र से आया हुआ मेडीकल कॉलेज खामियों के चलते जिले को नही मिल सका इससे बुन्देली समाज के लोग और भड़क गए ।

बुन्देली समाज के सयोंजक तारा पाटकार ने आज अपने खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री से महोबा जिले को मेडीकल कॉलेज दिये जाने की माँग की है , उन्होंने बताया कि यहाँ लोग ईलाज के आभाव में गंभीर बीमारियों का शिकार होकर दम तोड़ रहे है , अपने इसी दर्द को बयां करते हुए पत्र लिखा है |

यूपी में पहली बार स्कूल समिट का आयोजन, कई राज्यों के शिक्षा मंत्री होंगे शामिल

धरने पर बैठे बुन्देलों ने पत्र के माध्यम से माँग की है यदि आप हमें इलाज नही दे सकते तो मौत ही दे दीजिये , रोज़ तिल तिल कर मरने से तो अच्छा है |

LIVE TV