बदले बोल- शरद पवार ने की आरएसएस की तारीफ, बोले- ऐसे होता है काम

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए आरएसएस की जमकर तारीफ की है।

शरद पवार ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों से सीखना चाहिए कि लोगों के संपर्क में कैसे रहा जाए। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे लोगों के घर-घर जाकर लोगों से मिलें।

आरएसएस स्वयंसेवकों की तारीफ करते हुए शरद पवार ने कहा, ‘आपको देखना चाहिए कि आरएसएस के स्वयंसेवक कैसे प्रचार करते हैं। अगर वे पांच घरों में जाते हैं और एक बंद रहता है तो वे बार-बार वहां जाते हैं, जब तक कि अपना संदेश ना पहुंचा दें। लोगों के संपर्क में कैसे रहना है, इसे आरएसएस के कार्यकर्ता अच्छे से जानते हैं।’

जानिए इस देश में जाने के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़, बसें फुल, टिकट के लिए मची मारामारी….

इसी साल के अंत में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए शरद पवार ने कहा, ‘कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे आज से ही घर-घर जाकर लोगों से मिलें और प्रचार शुरू कर दें। अगर आप ऐसा करते हैं तो महाराष्ट्र के वोटर्स विधानसभा चुनाव में आपसे यह नहीं पूछेंगे कि आपको हमारी याद अब ही क्यों आई।’

LIVE TV