नशे की हत के विरोध में नशा मुक्त अभियान का किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि ने कही यह बात


रिपोर्ट- अनिल वर्मा
लक्सर।
लक्सर में आज नशा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मोंट फोर्ट चिल्ड्रन्स स्कूल में स्कूल प्रबंधक जसवीर सिंह के सोजन्य से किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी चर्चित लोगों व क्षेत्र के सभी अधिकारियों ने अपना योगदान दिया।

नशा मुक्त अभियान

जिसमें सिविल जज रजनीश मोहन ने कहा कि आज समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज को बर्बाद कर रही है। युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आकर खुद का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। जो बेहद चिंता का विषय है।

जिलाधिकारी से मुलाकात कर की समस्यों की निराकरण की मांग, जानें क्या हैं मुख्य परेशानी
आपको बता दें लक्सर के मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में नशा एक अभिशाप नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे उन्होंने नशे की कुप्रभाव पर जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज तेजी से बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज को खोखला कर रही है जो बेहद चिंता का विषय है।

लक्सर सी.ओ अविनाश वर्मा ने कहा कि आज बदलते परिवेश में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहा है।जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है।

इटावा-कानपुर हाईवे पर पुलिस पर भीड़ का पथराव, हत्या के बाद परिजनों ने काटा हंगामा

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को नशे के कुप्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सिविल जज रजनीश मोहन सी.ओ अविनाश वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं नाटिका के माध्यम से नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

 

LIVE TV