पाकिस्तान के बाद इस बड़े इस्लामिक देश में 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया

बेरूत। सीरिया के उत्तर-पश्चिम इदलिब क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले जिहादियों ने कहा है कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट के 10 कथित सदस्यों को शनिवार को मार गिराया। घातक बम विस्फोट के एक दिन बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।

ब्रिटेन के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि शुक्रवार को इदलिब शहर के एक रेस्टोरेंट में एक आत्मघाती बम हमले में पांच विदेशी जिहादी सहित आठ लोग मारे गये थे।

इदबिल क्षेत्र तुर्की की सीमा से लगा हुआ है और अल-कायदा से संबंद्ध रह चुके हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) की अगुवाई वाले एक गठबंधन के दबदबे वाला क्षेत्र है।

एक बार फिर चमके गेल! इंग्लैड को 7 विकेट से हराया

संगठन की प्रचार इकाई ईबा ने एक ऑनलाइन बयान में बताया है कि आईएस के 10 संदिग्ध सदस्य मारे गये हैं।

ईबा ने कहा, ‘‘गिरोह के एक सदस्य के खुद को रेस्टोरेंट में उड़ा लेने के एक दिन बाद यह घटना सामने आई है।’’

LIVE TV