बड़ी कामयाबी! मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश

पुलिस ने 25 हजार रु के इनामी बदमाश हेमंत को मुटभेड के बाद गिरफ्तार किया। मीना नगर कोसीकला का रहने बाला है इनामी बदमाश.. बदमाश से लूट का माल ,बाइक अबैध हथियार बरामद किया कोसीकला से आधा दर्जन लूट के मामलों में चल रहा था वांछित. बदमाश पर करीब डेढ दर्जन मुकदमे दर्ज है। कोसीकला थाना इलाके खरोट रोड कैनाल नहर की घटना।

आपको बता दें कि हेमंत पुत्र चंद्रपाल निवासी मीना नगर थाना कोसी कला के ऊपर थाना कोसी कला द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था ,जो कि मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देता था, थाना कोसी कला पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी बदमाश हेमंत कैनाल नहर पुलिया के पास खड़ा हुआ है।

 

, और किसी लूट की घटना के फिराक में है ..मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाश हेमंत को घेर लिया , और मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया …लुटेरे के पास से लूट के 38 हजार 900 रुपए ,एक मोबाइल ,मोटरसाइकिल और अवैध असला बरामद किया है, ,

एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि यह शातिर लुटेरा मथुरा जिले के आसपास लूट की घटनाओं को अंजाम देता है ,और इसके ऊपर कोसीकला पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था , करीब 6 मुकद्दमा में या वांछित चल रहा था ..और अकेले कोसी थाने में इस पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

बड़ी घटना! जमीनी विवाद में चली गोलियां, 10 लोगों की मौत दो दर्जन से ज्यादा घायल

जो काफी समय से यह फरार चल रहा था , मुखबिर की सूचना पर आज शातिर लुटेरे को कैनाल नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है .. जिससे लूटा हुआ माल .अवैध हथियार .और बाइक बरामद की है, यह शातिर किस्म का लुटेरा है जो हथियारों के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो जाता था।

LIVE TV