बड़ा खुलासा! जमीन के विवाद में की गई थी पिता-पुत्री की हत्या, जानें पूरा मामला

REPORT- SANDEEP SINGH

आजमगढ़- आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पिता-मासूम पुत्री की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्यारे सौतेले पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि हत्या भूमि विवाद के चलते हुए है।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में 19 अक्टूबर की रात में पिता मोहम्मद साकिर और उसकी पांच वर्षीय पुत्री की फावड़े के प्रहार से निर्मम तरिके से हत्या कर दी गयी थी। जबकि इस हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई थी।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फरहान को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से दो दर्जन मोबाइल फोन बरामद किया था। पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही थी कि पता चला कि मृतक का पिता रमजान अली मुलतः वाराणसी जिले के लोहता थाना क्षेत्र के महमूदपुर के निवासी है। पहली पत्नी के देहान्त हो जाने पर दूसरी शादी कर ली थी। इसी बीच साकिर चोरी करने लगा। वाराणसी पुलिस ने दर्जनों बार साकिर को चोरी के आरोप में जेल भेजा था।

जिसके बाद पुलिस से परेशान उसके पिता रमजान अली आजमगढ़ के मुबारकपुर कस्बे में अपने परिवार के साथ रहने लगे तो साकिर भी अपने परिवार के साथ यही रहने लगा। साकिर ने अपने पिता से वाराणसी की जमीन में हिस्सा चाहता था।

छापेमारी में किराने की दुकान से बरामद हुई 180 लीटर कच्ची शराब, 3 आरोपी अरेस्ट

इसको लेकर वह कई बार अपने पिता से मारपीट कर चुका था। इसी को लेकर पिता ने रमजान अली ने अपने बेटे और पोती की हत्या कर दी जबकि बहु गंभीर रूप से घायल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद जैसे ही पुलिस पहुची परिजनों ने फरहान सहित दो पर आरोप लगाया। पुलिस ने फरहान को गिरफ्तार कर लिया। यह भी चोर था इसके घर से दो दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुआ था। लेकिन जब जांच आगें बढ़ी तो पिता ही हत्यारा निकला।

LIVE TV