
मुंबई। फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का नया गाना जल्द लॉन्च होने वाला है। फिल्म के नए गाने बटरफ्लाई का टीजर लॉन्च हुआ है। गाने के टीजर के कुछ घंटो बाद फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है।
अबतक फिल्म के तीन गाने लॉन्च हो चुके हैं। फिल्म का चौथा गाना बटरफ्लाई जल्द ही लॉन्च होने वाला है। नए गाने ‘बटरफ्लाई’ में अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान नया लुक दिखा है।
यह भी पढ़ें: IIFA अवार्ड 2017 में खलेगी इन सुपरस्टार्स की कमी
अबतक के सभी मिनी ट्रेलर में शाहरुख पंजाबी बोलते दिखे थे। नए गाने के टीजर में शाहरुख और अनुष्का पंजाबी गेट-अप में नजर आ रहे हैं। कुर्ते-पजामे और पगड़ी में शाहरुख गबरू पंजाबी मुंडे लग रहे हैं। उनपर यह लुक काफी जंच रहा है।
इसके अलावा गुजराती किरदार निभा रही अनुष्का भी पंजाबी कुड़ी के लुक में बिंदास लग रही हैं। अबतक लॉन्च हुए सभी मिनी-ट्रेलर और गानों में वह वेस्टर्न लुक में दिखी थीं।
कुछ दिनों पहले फिल्म का तीसरा गाना ‘सफर’ लॉन्च हुआ था। अबतक फिल्म के तीन गाने ‘राधा’, ‘बीच-बीच में’ और ‘सफर’ लॉन्च हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘रश्क-ए-कमर’ से आग लगाएंगे अजय-इलियाना, देखें तस्वीर
अबतक फिल्म के दो गाने लॉन्च हो चुके हैं। फिल्म के दोनों गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म का दूसरा गाना ‘बीच बीच में’ क्लब सॉन्ग है। दूसरे गाने को शाहरुख और अनुष्का ने मुंबई के ‘तमाशा क्लब’ में लॉन्च किया गया था।
वहीं फिल्म के पहले गाने ‘राधा’ की सफलता देखते हुए इसका रिमिक्स वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। गानों के अलावा अबतक फिल्म के कई पोस्टर भी लॉन्च किए गए हैं।
हाल ही में फिल्म जब हैरी मेट सेजल का हिंदी में पोस्टर लॉन्च किया गया है। इम्तियाज अली द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 4 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
Can’t stop drooling over our desi munda Harinder & soni kudi Sejal #ButterflyTeaser @iamsrk @AnushkaSharma @ipritamofficial @sonymusicindia pic.twitter.com/yQJ4RXUuiM
— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) July 12, 2017
Have you met Harinder Singh Nehra & Sejal Zaveri yet? Here’s presenting hot from Punjab ? #Butterfly @iamsrk @AnushkaSharma @sonymusicindia pic.twitter.com/o1ARvmHRsx
— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) July 13, 2017
वीडियो सोर्स: Red Chillies Entertainment