‘रश्क-ए-कमर’ से आग लगाएंगे अजय-इलियाना, देखें तस्वीर
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म बादशाहो का पहला गाना सूफी ट्रैक पर आधारित है। सोशल मीडिया पर ‘बादशाहो’ की टीम ने ऑफीशियल अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के बाद फिल्म के पहले गाने को लेकर और भी कई खुलासे हुए है।
सोशल मीडिया पर अजय देवगन और इलियाना की एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में अजय और इलियाना एक दूसरे के बेहद नजदीक दिखे हैं। फिल्म की पहली झलक आने से पहले ही खबरें थीं कि इसमें अजय और इलियाना के कई हॉट सीन देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: विदेश में प्रियंका चोपड़ा के साथ हुई छेड़खानी, वायरल हुईं तस्वीरें
अब फिल्म के पोस्टर और टीजर रिलीज के बाद फिल्म के पहले गाने से पर्दा उठा है। तस्वीर शेयर कर बताया गया है। कि फिल्म का पहला गाना एक सूफी ट्रैक होने वाला है। साथ ही पहले गाने से अजय और इलियाना की हॉट जोड़ी नजर आएगी।
बत दें, फिल्म बादशाहो का पहला गाना मशहूर सूफी ट्रैक ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ है। इस गाने को नुसरत फतेह अली खान ने गाया है। मेलोडी मास्टर कहे जाने वाले नुसरत फतेह अली खान के इस गाने को और भी कई सिंगर्स अपने अंदाज में गा चुके हैं।
यू ट्यूब पर इस गाने को 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आज के समय में यह गाना काफी फेमस हो चुका है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अजय-इलियाना की जोड़ी और इस सूफी गाने का मेल दर्शकों को कितना दीवाना बनाएगा।
यह भी पढ़ें: जग्गा जासूस को अनुराग बासु के साथ काम करना लगता है चुनौतीपूर्ण
अबतक फिल्म बादशाहो के टीजर और कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में फिल्म का डायलॉग प्रोमो भी लॉन्च हुआ है। अब फिल्म का पहला गाना ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ कल लॉन्च होगा।
मिलन लूथरिया द्वारा डायरेक्अ इस फिल्म में अजय और इलियाना के अलावा इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा नजर आएंगे। फिल्म पर्दे पर 1 सितम्बर को रिलीज होगी।
Rugged @ajaydevgn Meets Royal @Ileana_Official In Our Romantic Sufi Track – Mere Rashke Qamar by Nusrat Fateh Ali Khan & @RFAKWorld! pic.twitter.com/TuJGqI53hp
— Baadshaho (@Baadshaho) July 13, 2017
Nusrat saab, @RFAKWorld, @milanluthria, @ajaydevgn and @Ileana_Official coming together for Mere Rashke Qamar in @Baadshaho. Make way guys! pic.twitter.com/6zhfk3Lr3k
— Esha Gupta (@eshagupta2811) July 13, 2017
Mere Rashke Qamar, @Baadshaho‘s first song out tomorrow. pic.twitter.com/8ucPuiWsAS
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 13, 2017