अब नोएडा में लगा बजरंग दल का ‘आत्‍मरक्षा’ शिविर

बजरंग दल नोएडा। बजरंग दल एक बार फिर विवादों में है। अयोध्‍या के बाद अब नोएडा में उसने अपना आत्‍मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाया है। शिविर में हिन्‍दू युवकों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हाल ही में फैजाबाद में भी ऐसा ही शिविर लगाया गया था, जिसके बाद बजंरग दल के आयोजक को गिरफ्तार किया गया था।

बजरंग दल का नया शिविर

सपा, बसपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने बजरंग दल के इस प्रशिक्षण शिविर पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। मायावती ने बजरंग दल पर सख्‍त ऐतराज जताया था और प्रदेश सरकार से इन शिविरों पर तत्‍काल रोक लगाने की मांग की थी।

अब मायावती के गृह जिले गौतमबुद्ध नगर में ही बजरंग दल ने अपना शस्त्र ट्रेनिंग कैंप लगाया है। नोएडा के सेक्टर-12 में यह शस्त्र ट्रेनिंग कैंप लगा हुआ है।

अयोध्‍या में 14 मई को लगे ट्रेनिंग कैंप में एक समुदाय के लोगों को वेशभूषा और नारों के जरिये आतंकी दिखाने की कोशिश की गई है। यह शिविर मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए विवादों में आ गया था।

फैजाबाद में शिविर चलाने के मामले में महेश मिश्रा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया जिसे 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। अब देखना ये होगा कि नोएडा में चल रहे इस शिविर पर क्या कार्रवाई की जाती है।

हालांकि इस पूरे मामले पर बजरंग दल की ओर से कहा गया है कि इसमें कुछ गलत नहीं है। विश्व हिंदू परिषद् के महासचिव सुरेंद्र जैन ने बयान जारी कर कहा कि आतंकवाद से बचने और लड़ना सीखने में भला बुराई क्या है?

इससे पहले यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने भी इस ट्रेनिंग कैम्प का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि आत्मरक्षा के लिए यह ट्रेनिंग अच्छी है।

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने राम नाईक की बात का समर्थन किया था। राम नाईक और कल्याण के बयानों ने इस मामले में राजनीतिक सरगर्मी पैदा कर दी थी।

LIVE TV