चुनाव प्रचार पर बैन के बाद ‘बजरंगबली’ की शरण में ‘सीएम योगी’ ने की पूजा-अर्चना

नई दिल्ली। चुनाव प्रचार के दौरान आचार सहिंता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपना लिया। विवादित बयान देने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बसपा प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, भाजपा की मेनका गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन के कारण उनके चुनाव प्रचार के लिए 48 से  72 घंटों का प्रतिबंध लगा दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ और आजम खान पर चुनाव आयोग ने 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया है वहीं मायावती और मेनका गांधी पर 48 घंटों का बैन लगा है।

चुनाव प्रचार पर बैन के बाद ‘बजरंगबली’ की शरण में 'सीएम योगी, ने की पूजा अर्चना

चुनाव प्रचार पर बैन, मंदिर जा सकते हैं

आयोग के इस प्रतिबंध के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया तरीका निकाल लिया है। प्रतिबंध का समय शुरू होने के बाद उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर का रुख किया।

हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद नामांकन के लिए निकले राजनाथ सिंह, रोड़ शो जारी

वहां पर दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बजरंग बली कहने पर प्रतिबंध लगा तो सीएम योगी आदित्यनाथ आज बजरंग बली की पूजा करने गए थे।

वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया और लौट आए। सीएम आज दिन में कई अन्य हनुमान मंदिर में भी जा सकते हैं। चुनाव आयोग ने योगी के भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया है,चुनाव प्रचार पर रोक लगाई है लेकिन उनके इस प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं है। ऐसे में वह मंदिर जा सकते हैं।

इस कार्यक्रम के बाद सीएम ने वहां मौजूद मीडिया से कोई बात नहीं की और मुस्कुराते हुए वापस लौट गए। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर 16 अप्रैल सुबह छह बजे से 72 घंटों के लिए प्रतिबंध है। दूसरे चरण के लिए होने वाली वोटिंग के दिन तक सीएम योगी बीजेपी के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे।

72 घंटे का लगा प्रतिबंध 

आयोग की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद योगी आदित्यनाथ और मायावती ना ही कोई रैली को संबोधित कर पाएंगे, ना ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाएंगे और ना ही किसी को इंटरव्यू दे पाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से लगे प्रतिबंध के बाद योगी आदित्यनाथ 16, 17 और 18 अप्रैल तक और मायावती 16 और 17 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगी।

इस गर्मी पाएं हेल्थी लाइफ पुदीने के फायदों के साथ

प्रस्तावित थीं कई रैलियां 

प्रतिबंध के बाद दोनों ही नेता अपनी-प्रस्तावित रैलियों को संबोधित नहीं कर सकेंगे। 16 अप्रैल को मायावती की आगरा में गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करना था।

उधर, योगी आदित्यनाथ अगले तीन दिनों तक किसी भी रैली को संबोधित नहीं कर सकेंगे। उनकी 16 अप्रैल को कर्नाटक के बीदर, हुबली और उडुपी में तीन रैलियां प्रस्तावित थीं।

LIVE TV