हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद नामांकन के लिए निकले राजनाथ सिंह, रोड़ शो जारी
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए वह शहर में रोड शो कर रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए हैं। रोड शो के पहले गृहमंत्री ने लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की।
भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी से हजरतगंज में भीषण जाम लग गया है। राजनाथ सिंह के अलावा मोहनलालगंज से भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर भी नामांकन दाखिल करेंगे।
फिल्म भारत का पोस्टर हुआ रिलीज़, देखें एकदम अलग लुक में नज़र आ रहे हैं भाईजान
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने बताया कि राजनाथ सिंह का रोड शो भाजपा दफ्तर, हजरतगंज चौराहा, डीएम आवास होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगा।
रोड शो में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी सहित कई वरिष्ठ नेता एवं मंत्रीगण व विधायक मौजूद हैं।