बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री ने किसानों को लेकर कही यह बात तो विपक्ष ने शुरु कर दिया हंगामा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को संसद में विपक्ष के विरोध का सामना बजट पेश करने के दौरान करना पड़ा। बजट को पेश करने के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के प्रतिबद्ध है वैसे ही विपक्षी दल के नेता हंगामा करने लगे। विपक्ष के नेता दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों का ध्यान दिलाते हुए हंगामा करने लगें।

विपक्ष के हंगामे को देखते हुए चंद मिनटों के लिए वित्त मंत्री को अपना भाषण रोकना पड़ा। इस दौरान विपक्ष ने कृषि कानून वापस लो के नारे भी लगाए। वित्त मंत्री ने इस दौरान बताया कि कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों के उत्पाद की प्रक्रिया जारी रहेगी।

वित्तमंत्री ने बताया कि

  • साल 2020-21 में किसानों से 1.72 लाख करोड़ रुपये का धान खरीदा गया।
  • 2013-14 में किसानों कुल 33874 करोड़ रुपये दिए गए थे। जबकि 2019-20 में ये आंकड़ा बढ़कर 62 हजार करोड़ से ज्यादा हो गया। जबकि 2020-21 में इसमें और भी इजाफा हुआ और ये आंकड़ा बढ़कर 75050 करोड़ हो गया। इससे 43.36 लाख किसानों को फायदा हुआ।
LIVE TV