बजट आने से पहले वाराणसी में गृहिणियों में दिखा उत्साह

REPORT- KASHINATH SHUKLA

नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला बजट आने वाला है ऐसे में बनारस की गृहिणियां काफी उत्साहित और उत्सुक हैं क्योंकि बजट का एक महत्वपूर्ण भाग महिलाओं के ना होता है।

महिला सुरक्षा से लेकर शिक्षा तक और इससे भी महत्वपूर्ण रसोई । क्योंकि सभी महिलाओं की दिलचस्पी रसोई में होती है। और कहा जाता है अगर बजट मनमुताबिक हो तो रसोई में बनने वाले खाने का टेस्ट भी बढ़िया होता है।

गृहणियां

ऐसे में जब आने वाले बजट के बारे में राय मांगी गई तो महिलाएं की राय लगभग मिलती जुलती थी।

अलग अलग घरों के कुछ गृहिणियों से बात की गई तो उनकी राय थी कि रसोई गैस के दाम कम न हो तो भी चलेगा लेकिन बढ़ना नही चाहिए जबकि शिक्षा के क्षेत्र में कहा गया कि स्कूल फीस और कम होना चाहिए।

सरकारी स्कूलों में प्रवेश की जागरूकता के लिए निकाली गयी ‘प्रवेशोत्सव’ रैली

वहीं कुछ महिलाएं ने कहा कि देश हित मे जो भी बजट आएगा वो स्वीकार्य होगा । वहीं जब उम्मीद की बात की गई तो सबसे पहले बराबर शिक्षा की और महिलाओं की सुरक्षा की बात सामने आई।

महिलाओं का कहना है कि महिलाएं और लड़कियां अभी भी सुरक्षित नहीं हैं। इनकी सुरक्षा के लिए सरकार अलग से बजट लाये ताकि सुरक्षा की गारंटी मिल सके। वहीं रसोई में खाने की चीजें सस्ती हों और पेट्रोल भी सस्ता हो ।

LIVE TV