बगदाद बम विस्फोट में 11 मरे, 29 घायल

बगदाद में कार बम विस्फोटबगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में कार बम विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य 29 लोग घायल हुए। एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि यह घटना शुक्रवार मध्यरात्री से पहले हुई। यह विस्फोट पूर्वी बगदाद के फिलिस्तीन स्ट्रीट के ‘अल-नाखिल’ मॉल के कार पार्क में खड़े एक वाहन में हुआ।

बगदाद में कार बम विस्फोट

इसमें बताया गया कि एक आत्मघाती हमलावर ने मॉल की इमारत के बाहर व्यस्त सड़क पर अपनी विस्फोटकों से लदी कार को उड़ा दिया।

सूत्र के मुताबिक, इस विस्फोट के कारण पार्किं ग में आस-पास खड़ी कई कारों में आग लग गई और मॉल के बाहर कई अन्य कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

इराकी सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके और सड़क को प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं, एंबुलेंस और पुलिस के वाहनों ने इन विस्फोटों में घायल और मारे गए लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

अब तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कई बार इस प्रकार के हमले किए हैं।

LIVE TV