बंद पड़े मकान में अचानक धमाके से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- महेंद्र सिंह

बिजनौरः कस्बा बास्टा में देवेंद्र शर्मा का मकान है देवेंद्र शर्मा का परिवार पिछले 2 साल से बाहर रहता हैं और उनका मकान बंद पड़ा हुआ था मकान में कुछ बेकार सामान रखा हुआ था बीती रात एक चोर बंद पड़े मकान में घुसा चोरी के दौरान मकान में अचानक जबरदस्त धमाका हो गया जिससे मकान की खिड़की दरवाजे और प्लास्टर भी उखड़ गए।

धमाके के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पहले घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर देखते हुए पुलिस ने उसको हायर सेंटर मेरठ इलाज के लिए रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। धमाके की सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं धमाके के बाद मकान में गंधक पोटाश की भारी बदबू फैली हुई है पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक जांच टीम को मौके पर बुला लिया है टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह धमाका किस चीज का है।

इस मकान में 4 दिन पहले भी चोरी का प्रयास हुआ था और उन्हें मोहल्ले के लोगों को बता दिया था लेकिन कोई सामान नहीं गया था इसलिए पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई थी लेकिन बीती रात एक बड़ा धमाका हुआ सिलेंडर फटा है यह किस तरह का धमाका हुआ है यह जांच का विषय है फिलहाल बड़ा धमाका था एक साइड से बिल्डिंग डैमेज हो गई है।

टिक-टॉकः फेमस होने के चक्कर में युवक ने की ऐसी हरकत कि जाना पड़ा जेल, जानें मामला

वहीं इस मामले में एसपी संजीव त्यागी का कहना है की एक चोर अपने साथ पोटाश और सल्फर लाया था घर में घुसते वक्त वह फट गया जिससे वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके घर की तलाशी ली गई तो वँहा से भी लोकल बम बनाने का सामान मिला है मामले की जांच की जा रही है।

LIVE TV