बंदर के इस कारनामे को देख लोग बोले ‘इंसानों से ज्यादा समझदार और जिम्मेदार है’…

पानी का महत्त्व भले ही हम इंसान ना समझें, लेकिन जानवर हमसे बहुत बेहतर समझते हैं। जी हां अकसर देखने को मिला हैं कि जितना पानी बर्बाद होता है उतनी ही पानी की किल्लत होती हैं। लेकिन जानवर पानी का महत्त्व बखुब ही जानते हैं। भले ही जानवर बेजुबान होते हो लेकिन वो इंसान से कई ज्यादा समझदार होते हैं।

Ram Mandir Dispute: राम मंदिर विवाद पर बोले CM योगी, कहा “अब हमें ही करना पड़ेगा ये बड़ा काम”

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है , वैसे तो ऐसे बहुत सारे विडियो वायरल हो जाते हैं लेकिन इस विडियो से हमे एक सन्देश मिल रहा है कि किस तरह हमे पानी की बचत करनी चाहिए और उसे बर्बाद नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल इस विडियो में एक बंदर नल से पानी पीता है और फिर समझदारी दिखाते हुए नल को बंद भी कर देता है ताकि पानी की बर्बादी ना हो।

यह विडियो टिक टोक पर बना हैं जिसे देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉक्टर एस. वाई. कुरैशी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है, इंसानों के लिए यह कितना खूबसूरत संदेश है। महज 11 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक एक लाख 61 हजार बार देखा जा चुका है जबकि 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक और करीब 5500 लोगों ने रिट्वीट किया है।

Ram Mandir Dispute: राम मंदिर विवाद पर बोले CM योगी, कहा “अब हमें ही करना पड़ेगा ये बड़ा काम”

लोग इस बंदर की समझदारी देख कर हैरान हैं और तरह तरह के कमेंट्स लिख रहे हैं। सुधाकर रेड्डी नाम के एक शख्स ने लिखा है, ‘मुझे बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि आखिर एक बंदर को कैसे अहसास हुआ कि पानी बचाना चाहिए और उसने नल बंद कर दिया।’ वहीं चंद्र बाबू नाम के एक अन्य शख्स ने लिखा है कि बंदर इंसानों से ज्यादा समझदार और जिम्मेदार होते हैं।’

 

LIVE TV