बंगाल के 5 मजदूरों की आतंकियों ने की हत्या, कंस्ट्रक्शन साइट पर करते थे काम

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने 5 मजदूरों की हत्या कर दी है. सभी 5 मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे. मारे गए मजदूरों के नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल है. मंगलवार को हुए हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गया है. घायल शख्स का नाम जोहिरुद्दीन है. घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.

बंगाल

पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के कुत्रुसा गांव में मजदूरों पर गोलीबारी की, इस फायरिंग में पांच मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

मुर्शिदाबाद के सागरदिधी थाने के बोखारा बाहलनगर गांव के रहने वाले इन मजदूरों को आतंकियों ने पहले किडनैप कर लिया फिर इनकी हत्या कर दी. ये मजदूर कश्मीर के कुलगाम में राजमिस्त्री का काम करते थे.

स्मार्टफोन रखने वाले जरुर याद रखें ये बातें, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

एक महीने पहले गए थे कश्मीर

ये सभी मजदूर एक महीने पहले काम करने के लिए कश्मीर गए थे. इनकी हत्या की खबर आते ही बोखारा बाहलनगर में हाहाकार मचा हुआ है . परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूरा गांव सदमे की हालत में है. दरअसल ये सभी मजदूर अपने गांव में धान की फसल लगाकर मजदूरी करने कश्मीर चले गए थे. धान की फसल को पकने में करीब तीन महीने का समय लगता है. इन मजदूरों की योजना थी कि जब तक धान की फसल पकेगी तबतक ये कुछ मजदूरी कर लेंगे.

LIVE TV