बंगाल हिंसा: मानवाधिकार आयोग से पहुंचे DIG स्तर के अधिकारी, शुरु की जांच

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से दो टीमें बीते दिन पश्चिम बंगाल पहुंची। जानकारी के अनुसार चुनाव के बाद राज्य में होने वाली हिंसा का पता लगाने के लिए डीआईजी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पहुंचे इन दलों ने कोलकाता और सिलीगुड़ी में अलग-अलग कई इलाकों का दौरा भी किया।

बताया जा रहा है कि यह दल उस आयोग के उस सात सदस्यीय दल की मदद करेगा, जिसका गठन कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर एनएचआरसी सदस्य राजीव जैन के नेतृत्व में किया गया है। फिलहाल यह दल अभी कोलकाता नहीं पहुंचा है। बंगाल में हुई हिंसा को आधार बनाकर यह जांच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं। फिलहाल एनएचआरसी के द्वारा जांच जारी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

LIVE TV