बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले 2 BJP विधायकों ने दिया इस्तीफा, TMC ने ली चुटकी

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की स्थित पहले से ही खराब चल रही है। जिसके बाद पार्ची के लिए एक और बुरी खबर सामने आई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी के विधायकों की संख्या 77 से घटकर अब 75 हो गई। जिसके कारण पार्टी पहले से और कमजोर नजर आ रही है। दरअसल, भाजपा के दो विधायकों ने पार्टी के निर्देश पर विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। यह दोनों सांसद हैं। ये विधानसभा चुनाव जीते और विधायक बने, लेकिन इनका सांसद बने रहना पार्टी को ज्यादा फायदेमंद लग रहा है। कूच बिहार के सांसद निशीथ प्रमाणिक जिले के दिनहाटा से विधायक चुने गए थे इसी तरह राणाघाट के बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार नदिया जिले के शांतिपुर से जीतकर विधायक बने, लेकिन दोनों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया

♦ अपने इस्तीफे को लेकर क्या बोले विधायक
अपने इस्तीफे को लेकर विधायकों ने कहा कि, “हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है. पार्टी ने फैसला किया है कि हमें अपनी विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे देना चाहिए। कूच बिहार के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को खारिज कर दिया है, इसलिए वे (तृणमूल) हिंसा का सहारा ले रहे हैं। अब उपचुनाव होगा। जिसमें उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा फिर जीतेगी।”

♦ तृणमूल कांग्रेस को मिला तंज कसने का मौका
भाजपा के विधायाकों के द्वारा पार्ची को इस्तीफा देने पर तृणमूल कांग्रेस को एक बार और तंज कसने का अवसर मिला। बता दें कि तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, “बीजेपी ने बंगाल चुनाव में चार लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सांसद को मैदान में उतारा था। उनमें से तीन चुनाव हार गए और दो जीते। इन दो विजयी विधायकों ने आज इस्तीफा भी दे दिया। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ने चुनाव में शून्य हासिल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।”

LIVE TV