बंगाल चुनाव: CM ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, कहा- मतदान केंद्रों पर BJP कार्यकर्ताओं ने कर रखा है कब्जा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी हैं इसी बीच राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेत होती जा रही है। जारी चुनाव के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्रों पर अपना कब्जा कर के रखा हुआ है। इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता जबरन मतदान केंद्रों पर कब्जा करने के साथ समस्त टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। लेकिन इसे लेकर उन्होंने अपना कड़ा रूख दिखाते हुए कहा कि वह इस तरह के हथकंडों से नहीं डरने वाली हैं। उन पर डराने-धमकाने का कोई असर नहीं होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएम बनर्जी अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा के दौरान भाजपा पर कई तीरों से वार किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सुजाता मंडल का पीछा किया और एक मतदान केंद्र के पास उनके सिर पर चोट पहुंचाई। इसी के साथ सीएम बनर्जी ने दावा करते हुए कहा कि हमारी अनुसूचित जाति उम्मीदवार सुजाता जब मतदान केंद्र पहुंचीं, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई।

LIVE TV