फ्लैट का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले अंसल ग्रुप के डायरेक्ट गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट– शिवा शर्मा

लखनऊ – लखनऊ में कीमती फ्लैट का झांसा देकर लोगो को ठगने वाले अंसल ग्रुप के डाइरेक्टर प्रणव अंसल को दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोच लिया गया लखनऊ से जालसाज़ी के मामलों में वांछित चल रहे प्रणव अंसल को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वो विदेश भागने की फिराक में था।

लखनऊ में जमीन और फ्लैट क्ले नाम पर सैकड़ो लोगो से जालसाज़ी के मामले में लोक आउट सर्कुलर नोटिस के बाद अंसल ग्रुप पर सिकंजा कसने लगा है सुशील अंसल के बेटे प्रणव अंसल को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो दिल्ली एयरपोर्ट पर लन्दन जाने वाली फ्लाइट AI 161 से सवार होने वाला था तभी पासपोर्ट के ज़रिये सुरक्षा एजेंसियो ने प्रणव को हिरासत में ले लिया बताया जा रहा है की लखनऊ में अंसल ग्रुप के चेयरमैन सुशील अंसल उसके बेटे डाइरेक्टर प्रणव अंसल व मैनेजमेंट के खिलाफ जालसाज़ी व धोखादड़ी के 25 से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज है।

हाल ही में 23 मई को विभूतिखंड के रेहने वाले भानु प्रताप वर्मा ने भी प्रणव अंसल व उसके पिता सुशील अंसल समेत कई मैनेजमेंट के लोगो पर धोखादढ़ी व जालसाज़ी के तहत मामला दर्ज कराया था।

समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों कि लिस्ट , विधानसभा चुनाव की हो रही हैं तैयारी…

जिसमे ज़मीन के नाम पर पीड़ित से लाखो रुपये ऐंठे गए थे लेकिन वापस मांगने पर नहीं मिले इसी बीच आज दिल्ली एयरपोर्ट से जानकारी मिली की जिस प्रणव अंसल के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है वो लन्दन भागने की फिराक में है इसी बीच लखनऊ के विभूतिखंड थाने से भी एक पुलिस टीम को एसएसपी ने दिल्ली के लिए रवाना कर प्रणव को गिरफ्तार करने की बात कही |

LIVE TV