फ्लिपकार्ट ने इस कंपनी के साथ की साझेदारी,होम डिलीवरी कराने में मिलेगी सहायता…

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी हैं ऐसे वक्त में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई हैं ,जिसके वजह से कोई भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकल पा रहा है ,ऐसे वक्त में फ्लिपकार्ट  ने  दैनिक आवश्यकतओं की पूर्ति के लिए  कैब सेवा कंपनी मेरू  के साथ डील साझा कि है।                                     

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स फर्म के नए कदम से बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर और हैदराबाद में डोरस्टेप डिलीवरी में आसानी होगी. फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि उसने अपने डिस्पैच हब पर “ओजोन एयर प्यूरीफायर” स्थापित कर दिया है, जहां से मेरु ड्राइवर डिलीवरी करने से पहले अपनी कैब को सैनिटाइज कर सकेंगे. ओला और उबर जैसी कैब कंपनियां देश के कुछ शहरों में आवश्यक चिकित्सा यात्राएं करके स्वास्थ्य कर्मियों की मदद कर रही हैं।

फ्लिपकार्ट और मेरु के बीच हुई डील के अनुसार, फ्लिपकार्ट मेरु ड्राइवर्स के लिए एक प्रशिक्षण मॉड्यूल चलाएगा, जिससे उन्हें किराने की वस्तुओं की सुरक्षित और समय पर डिलीवरी के लिए इसकी प्रक्रियाओं को समझने में मदद मिलेगी. दूसरी ओर, मेरु ने भी अपने सहयोगियों को शराब आधारित सैनेटाइजर्स जैसे निवारक उपायों के साथ प्रशिक्षित करने का दावा किया है और कोरोनवायरस को रोकने के लिए डिलीवरी करते समय चेहरे पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है।
बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन खरीदने से पहले,कुछ जरुरी बातों को जान लें…
फ्लिपकार्ट और मेरू के बीच की साझेदारी दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. हालांकि ई-कॉमर्स दिग्गज आधिकारिक प्रतिबंधों के कारण गैर-आवश्यक डिलीवरी की प्रक्रिया करने में सक्षम नहीं है. ऐसे में आजकल जरूरी सूची में किराने का सामान ही है. कैब कंपनी के पास नियमित कैब चलाने की अनुमति भी नहीं है. लेकिन लॉकडाउन के चलते दोनों कंपनियों के बीच ये साझेदारी मुमकिन हो पाई जिससे अब ये कंपनी के साथ लोगों के लिए भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

LIVE TV