फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों को एक शख्स ने जड़ा ‘थप्पड़’, कैमरे में कैद हुई घटना

फ्रांस के उत्तर पश्चिम इलाकों के दौरे पर निकले राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों के साथ मंगलवार को अजीबोगरीब घटना हुई, जब ऑन कैमरा एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। घटना के वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि मैक्रों उनसे मिलने के लिए खड़े लोगों का एक-एक कर अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने एक शख्स की ओर हाथ बढ़ाया, लेकिन उस शख्स ने उल्टे उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इससे राष्ट्रपति और उनके सुरक्षाकर्मी अवाक रह गए।

मैक्रों को लगा थप्पड़ इतना जोरदार था कि वे कई कदम पीछे भागते चले गए। जबकि सुरक्षाकर्मी रेलिंग के पास पहुंचे और हमलावर युवक को दबोच लिया। मैक्रों कुछ दिनों से फ्रांस के देशव्यापी दौरे के दूसरे चरण में व्यस्त हैं स्था।नीय रिपोर्ट के मुताबिक, थप्पड़ पड़ते ही पास खड़े अन्य लोग बेहद तेजी से चिल्लाए। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फ्रांसीसी पुलिस का कहना है कि पुलिस उन दोनों से पूछताछ कर रही है और हमले की वजह जानने की कोशिश में है। दोपहर के वक्त हुए इस हमले को प्रेसिडेंट की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। मैक्रों देश में जनता की नब्ज जानने के लिए निकले हैं। हमले के पहले प्रेसिडेंट एक हाईस्कूल में छात्रों से मिलकर निकले थे और उनसे मिलने के लिए बेकरार भीड़ का अभिवादन स्वीकार करने पहुंचे थे।

मध्यमार्गी मैक्रों अगले साल राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। चुनावी सर्वेक्षणों से पता चलता है कि दक्षिणपंथी नेता मैरीन ली पेन पर उन्होंने मामूली बढ़त बना रखी है। अगले दो महीनों के दौरान मैक्रों ने कई इलाकों में प्रवास की योजना बना रखी है। मैक्रों सीधे लोगों से मिलकर उनकी परेशानी जानने की कोशिश कर रहे हैं। फ्रांस भी करीब एक साल से कोरोना महामारी से जूझ रहा है।

LIVE TV