फेमस टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के फेम एक्टर बरुन सोबती बने पिता
फेमस टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम एक्टर बरुन सोबती पिता बन गए हैं। 28 जून को उनके घर बेटी का जन्म हुआ है।
टीवी इंडस्ट्री के फेमस और बेहद हैंडसम एक्टर बरुन सोबती फादर बन गए हैं। उनकी वाइफ पशमीन मनचंदा ने 28 जून को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। जन्म के तुरंत बाद बरुन सोबती ने यह बात किसी को भी नहीं बताई मगर अब अपने सोशल ग्रुप पर उन्होंने यह जानकारी दी है कि वह एक बेटी के प्राउड पिता बन गए हैं।
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया जिला अस्पताल बहराइच का औचक निरीक्षण
कुछ दिन पहले ही बरून सोबती ने अपनी वाइफ पशमीन के लिए बेबी शॉवर पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस बेबी शॉवर पार्टी में टीवी इंडस्ट्री से कई सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था। एक लीडिंग न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बरून साबती ने कहा, ‘यह बात सच है। मैं एक प्यारी सी बेटी पिता बन गया हूं। इस खूशी को मैं किसी भी तरह शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं।’ कपल बेटी की आने की खुशी में काफी एक्साइटेड है। फिलहाल हम आपको इनकी लव स्टोरी बताते हैं।
जब वी मेट
बरुन और पशमीन दोनों ही स्कूल के दिनों से एक दूसरे को प्यार करते थे। जब दोनों 9वीं क्लास में थे तब दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। पशमीन पढ़ाई में बेहद अच्छी थीं और इस जिए वह स्कूल में काफी पॉपुलर थीं वहीं बरुन को उनके लुक्स की वजह से स्कूल की सभी लड़कियां पसंद करती थीं। मगर, बरुन केवल पशमीन को जानना चाहते थे। काफी हिम्मत जुटा कर बरुन ने पशमीन से बातचीत शुरू की उनके लिए पोयम्स लिखीं और वह दोस्त बन गए।
चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में चोरों का गिरोह गिरफ्तार, चोरी की बाइक और अवैध असलाह बरामद
दूरियों ने बढ़ाया प्रेम
बरुन और पशमीन दोनों ही एक दूसरे को बहुत अच्छा दोस्त समझते थे। मगर, जब पशमीन आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गईं तो दोनों को ही रिलाइज हुआ कि वह दोनों के दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। मगर, दुखी होने की जगह दोनों ने ही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रखना तय किया।
कब हुई शादी
जब बरुन और पशमीन एक दूसरे को ज्यादा ही मिस करने लगे तो बरुन ने डिसाइड किया कि वह पशमीन से मिलने ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। वहां पहुंच कर बरुन को उस देश का खाना पसंद नहीं आता था। तब पशमीन उन्हें अपना खाना दे देती थीं और खुद उनका खा लेती थीं। तब बरुन को समझ में आया कि वह पशमीन के बिना नहीं रह सकते और दोनों ने ही भारत लौटने के शादी कर ली।
परिणीति चोपड़ा इस एक्टर को मानती हैं अपना सेलेब्रिटी क्रश, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
पिता बनने की खुशी
बरुन ने पिता बनने के बाद एक लीडिंग न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया और कह, ‘हमने बेटी का नाम सिफत रखा है। इसका मतलब ‘गुण’ होता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हम दोनों किस तरह के पेरेंट्स बन पाएंगे मगर, हम दोनों ही अपनी-अपनी तरह से पूरी कोशिश करेंगी कि अपनी बेटी को अच्छी परवरिश दें।
पेरेंटहुड के लिए कोई भी चीज आपको तैयार नहीं कर सकती है। यह एक अलग ही अनुभव है। आप बच्चे के साथ रहते-रहते काफी कुछ सीख लेते हैं। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।’