चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में चोरों का गिरोह गिरफ्तार, चोरी की बाइक और अवैध असलाह बरामद

रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच 

बहराइच पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए की बीती रात बौंडी थाने की  पुलिस रात्रि  गश्त कर रही थी कि तभी तीन लोगों को जो एक ही  मोटरसाइकल पर सवार थे.

उनको पुलिस ने रुकने के लिए लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया फायर मिस हो गया और फिर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।

चोर गिरफ्तार

रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिया हाथीचक, थाना बौण्डी, जनपद बहराइच से तीन व्यक्तियों को मोटर साइकिल से आते देखकर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो तीनो व्यक्ति मोटर साइकिल से भागने लगे।

पुलिस बलों ने जब इनको रोकने का प्रयास किया, तो अपने को घिरे देखकर गोली मार दो यह कहकर फायर कर दिया. थानाध्यक्ष व पुलिस बल ने किसी तरह से बचाव किया और घेर कर मौके पर ही तीनो व्यक्तियों को पकड़ लिया.

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया जिला अस्पताल बहराइच का औचक निरीक्षण

जिनकी तलाशी के बाद उनके पास से एक चोरी की मोटर साइकिल, 3 देशी तमन्चे 12 बोर के ,12 कारतूस जिन्दा 12 बोर के व 1 खोखा 12 बोर बरामद हुआ तथा पूछ-ताछ में उन्होने बीती 3 जुलाई की रात में थाना हरदी क्षेत्र में लूट की बात भी कबूल की.

पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि पूछताछ में भी इनके द्वारा कई अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की है।  पकड़े गये आरोपियों को जेल रवाना कर दिया गया है।

LIVE TV