
बॉलीवुड में जाने-माने फिल्म निर्माता करीम मोरानी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कुछ समय पहले उनकी छोटी बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थीं. लेकिन अब खबर आ रही है कि उनकी बड़ी बेटी भी इस चपेट में चुकी हैं. उनकी बड़ी बेटी जोया मोरानी को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है.

जोया कुछ वक्त पहले ही राजस्थान से लौटी हैं और उनका कोरोना टेस्ट 6 अप्रैल की शाम को पॉजिटिव आया। जोया कोकिलाबेन अस्पताल में हैं जबकि शजा नानावटी अस्पताल में हैं। शजा का दो दिन बाद फिर से टेस्क किया जाएगा। घर से बाकी सभी सदस्यों और काम करने वाले लोगों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है। इस वक्त सभी क्वारंटीन में हैं।
जोया के कोरोना पॉजिटिव टेस्ट आने से पहले करीम मोरानी ने बयान भी दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था- ‘शजा के कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखे लेकिन टेस्ट करवाने पर वह पॉजिटिव पाई गईं। वहीं जोया में कुछ लक्षण जरूर दिखे लेकिन उनका टेस्क निगेटिव आया। हमने जोया को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया है।’
करीम मोरानी ने ‘रा वन’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी कई फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं। करीम की दोनों बेटियों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। खास बात है कि करीम जिस सोसाइटी में रहते हैं वहां पर कई बॉलीवुड हस्तियों का घर भी है। करीम के सिनेमाजगत में सबसे करीबी दोस्त शाहरुख खान हैं।
करीम की दोनों बेटियों से पहले ‘बेबी डॉल’ गायिका कनिका कपूर कोरोना की चपेट में आ गई थीं। फिलहाल वो अब ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी कनिका कपूर की परेशानियां खत्म नहीं हुई हैं। अब उनपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने शिकंजा कसने का फैसला किया है।
दरअसल, कनिका कपूर जब कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं तो उस समय उनपर संक्रमण के बीच लापरवाही करने का आरोप लगा था। जिसके चलते लखनऊ में कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो गई थी। अब इस मामले में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने गायिका के खिलाफ पूछताछ करने का फैसला किया है।