
चेन्नई| तमिलनाडु में चलती ट्रेन में फिल्मी स्टाइल में डकैती के मामले ने तहलका मचा दिया है| यह ट्रेन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का लगभग 340 करोड़ रुपया लि जा रही थी| डकैतों ने ट्रेन की छत काटी और इसमें से 5 करोड़ रुपये चुरा लिए|
यह भी पढ़ें : मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में चल रहे सबसे बड़े किडनी रैकेट का भंडाफोड़
आरबीआई के अधिकारीयों के मुताबिक ट्रेन से 340 करोड़ रुपये की फटी पुरानी नकदी 226 पेटियों में भरकर सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी| जिसमें लगभग पांच करोड़ रुपये की चोरी हुई है|
यह भी पढ़ें : चीन की धमकी, दक्षिणी चीन सागर विवाद से दूर रहे भारत
वहीँ पुलिस ने बताया कि नकदी की पेटियों से भरे तीन मालवाहक डिब्बों में एक कई छत टूटी पाई गई है| चूँकि ट्रेन बिजली के बजाय डीजल से चल रही थी इससे संदेह है कि कोई ऊपर से घुसा|
यह भी पढ़ें : भाजपा, कांग्रेस और बसपा की निगाहें सपा पर
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि नकदी के लिए स्पेशल सुरक्षा के बावजूद चोरी कैसे हो गई| पेटी में 2005 से पहले की नकदी के साथ ही कटे-फटे नोट थे|