फिर आमने-सामने मुलायम-अखिलेश, नेता जी बोले- मैं मोदी सरकार के साथ

मुलायमलखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बार फिर से बेटे अखिलेश और पिता मुलायम में जंग छिड़ सकती है। यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को नजरअंदाज करते हुए मुलायम सिंह यादव ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी एनडीए को समर्थन देगी।

एसपी संरक्षक मुलायम ने बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए के नेताओं को भरोसा दिया है कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें समर्थन देगी। हालांकि, मुलायम ने एक शर्त भी रखी है। उन्होंने कहा है कि कैंडिडेट कट्टर भगवा चेहरा न हो और सभी द्वारा स्वीकार्य होना चाहिए।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को मुलायम से बातचीत की। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गठित पैनल के सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करके राष्ट्रपति कैंडिडेट पर एकराय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने कांग्रेस को लेकर अपने संशय के बारे में बीजेपी नेताओं को बताया।

साथ ही पार्टी के मामलों को हैंडल करने के अपने बेटे अखिलेश के तौर-तरीकों पर भी आपत्ति जताई। सूत्रों ने दावा किया कि बीजेपी नेता आश्ववस्त हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी का अधिकतर वोट उनके पाले में ही जाएगा।

 

LIVE TV