फिजियोथिरेपिस्ट सहित कुल 14 लोग मिले पॉजिटिव

कोरोना का संक्रमण तेजी से जिले में अपना पांव पसार रहा है। आए दिन चिकित्सक, अधिकारियों के साथ अब एक-एक परिवार में एक साथ कई सदस्य भी सामने आ रहे हैं। जिला चिकित्सालय में कोरोना बम फिर से एक बार फूटा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में खंड विकास अधिकारी, जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन, फिजियोथिरेपिस्ट सहित कुल 14 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब तक कुल 909 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।

इसमें से 698 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है। वहीं गुरुवार की देररात में एक की मौत के साथ मृतकों की संख्या अब 22 पर जा पहुंची है। मेडिकल कॉलेज में एक और मौत हुई है, लेकिन मृतक सुलतानपुर का निवासी था। शुक्रवार को एल-वन हॉस्पिटल से 38 मरीजों को छुट्टी दी गई। पॉजिटिव मिलने वालों में खंड विकास अधिकारी जलालपुर अरुण कुमार पांडेय, जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉ. आरपी जायसवाल, फिजियोथिरेपिस्ट शिशुवेंद्र यादव के अलावा कटेहरी ब्लॉक के घरवासपुर गांव में एक महिला, भीटी ब्लॉक के डिहवा चतुरपट्टी में एक, सुलतानपुर जिले के मनियारी अलीगंज में एक, अकबरपुर के अलावलपुर में एक, गोरखपुर जिले के सराही का एक युवक, रामनगर के इंदईपुर में एक, मोलाचक में एक, जलालपुर के बसिया कासिमपुर में एक पॉजिटिव मिले हैं। इस बावत सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 10 पॉजिटिव लोगों को एल-वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी क्योंकि मरीजों के लगातार संपर्क में आने से पॉजिटिव होने की संभावना अधिक होती है।

-46 की स्क्रीनिग और 420 का भेजा नमूना : जिला चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में 46 की स्क्रीनिग हुई और 50 लोगों का नमूना लिया गया। वहीं मोबाइल टीम एवं अन्य स्थानों से 370 नमूने एकत्र हुए। ट्रूनॉट से 10 तथा एंटीजेन से 1013 लोगों की जांच की गई।

LIVE TV