फायर मॉकड्रिल का हुआ आयोजन, 24 घंटे 12 जवान रहते हैं तैनात

 

रिपोर्ट-अमर सदाना

 

छत्तीसगढ़-कोरिया जिले रामनुज मिनी स्टेडियम में फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर डोमन सिंह जिला सेनानी शेखर बोरवणकर व अन्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। आम जनता को आग आपदा से सचेत करना और जनता का मनोबल बढ़ाना आग से बचाव के लिए प्रशिक्षित करना मुख्य उद्देश्य रहा।

मॉक ड्रिल

कोरिया जिले के मिनी स्टेडियम में जिला सेनानी नगर सेना के द्वारा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं का प्रदशर्न किया गया। प्रदर्शन  के दौरान छोटी आग बुझाने के लिए विभिन्न अग्निशमन यंत्र का प्रयोग किया गया साथ ही हर घर में प्रयोग होने वाली रसोई गैस एल पी जी सिलेंडर में लगी आग को बुझाकर कर बखूबी दिखाया।

उत्तराखंड की देवभूमि पर रहते हैं शिव-पार्वती, दर्शन करने मात्र से मिलता है मोक्ष

आमतौर पर देश भर में गैस से घरेलू दुर्घटना होती है. उससे बचने के लिये लाइव कार्यक्रम दिखाया गया. गीले कम्बल से ढककर गैस को बंद कर दिया गया, इसके अतिरिक्त फायर एंट्री शूट पेट्रोल एवं तेल की आग को फोम द्वारा बूझाने का लाइव प्रदर्शन किया गया. साथ में आगजनी में घायल हुये व्यक्ति के प्रथमोचार कर बचाव दल बाहर निकाल कर ले गये।

 

कोरिया जिले में जिला सेनानी अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के पास आधुनिक फोम टेंडर है जिसकी क्षमता 2500 लीटर पानी, 500 लीटर फोम की है। वाहन फायर एंटी शूट, ऑक्सीजन सिलेण्डर, गैस मास्क, कटर, इलेक्ट्रिक ,लाइट डिटेक्टर व अन्य उपकरण का प्रदर्शन किया गया । आगजनी जैसे घटना से त्वरित जानमाल की रक्षा करने के सभी पहलू दिखाये व समझाये गये।

 

कोरिया जिले में वर्तमान  12 जवान, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अन्य प्रशिक्षण संस्था से प्रशिक्षित हैं जो 24 घंटे शिफ्टवार अग्निशमन वाहन सहित तैनात रहते हैं . सूचना मिलते ही घटना स्थल पर रवाना हो जाते हैं . अग्नि दुर्घटना की सूचना 112 पर डायल की जाती है. विभाग आम जनता से अपील करता है कि 112 पर घटना स्थल व घटना की सही जानकारी दें।

 

LIVE TV