दुनिया का पहला ऐसा जीव जो रह सकता है बिना सांस लिए, आखिर कहां से आया…

धरती पर हमने कई ऐसे जीवों के बारे में सुना है जिनमें कुछ न कुछ अलग होता है. लेकिन आपने ऐसे जीव के बारे में सुना है जो बिना सांस लिए भी जिंदा रह सकता है इस धरती पर? शायद नहीं, इसलिए आज हम आपको ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना सांस लिए भी धरती पर जिंदा है. वैज्ञानिकों को एक ऐसा रहस्यमयी जीव मिला है जो कि अपने आप में ऐसा पहला जीव है.

जीव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलीफिश जैसे दिखने वाले इस बहुकोशिकीय जीव में माइट्रोकॉन्ड्रियल जीनोम नहीं है। दरअसल, माइटोकॉन्ड्रिल जीनोम किसी भी जीव के सांस लेने के लिए जरूरी होता है। यही वजह है कि इसे जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ती। इजरायल की तेल-अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की टीम ने इस अद्भुत और रहस्यमय जीव की खोज की है।

क्या है होलिका दहन का महत्व, जानें शुभ मुहूर्त और लाभ

शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह जीव मछलियों से ऊर्जा प्राप्त करता है, लेकिन इस दौरान वो उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। खास बात ये है कि मछलियां भी इस जीव को नुकसान नहीं पहुंचातीं। ये परजीवी साल्मन फिश (एक प्रकार की मछली) में पाए जाते हैं और ये तब तक जिंदा रहते हैं, जब तक कि मछली जिंदा रहती है।

LIVE TV