कन्नौज जिले के तालग्राम के पुर्वा दानी गांव में खुरपी से हमला कर पिता की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे का शव संदिग्ध हालत में लटका मिला। वहीं पति की इस तरह संदिग्ध मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

रिपोर्टस के अनुसार पुर्वा दानी गांव में जमीनी विवाद में युवक ने अपने पिता पुत्तीलाल को खुरपी से मौत के घाट उतारा था। इसके बाद आरोपी बेटे रामकुमार का भी शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालग्राम थाना क्षेत्र के टिकरी पुल के पास लटकता हुआ मिला।
वहीं जैसे ही पति की मौत की सूचना मिली तो उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने उसे उतार कर अस्पताल में भर्ती करवाया। इस सूचना के बाद चौकी प्रबारी अमोलर धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार अपनी पत्नी के साथ छदामीपुर्वा अपनी ससुराल में भाग कर आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।