फाँसी पर लटका मिला पुलिसकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

REPORT:-PANKAJ MALIK/SHAMLI

जनपद शामली में उस समय पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि एक सिपाही का शव फांसी पर लटका हुआ है। आनन-फानन में जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को उतरवाकर अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर पुलिस लाइन में राजेंद्र नाम के पीआरडी के जवान रात में ड्यूटी लगी हुई थी। जब वह ड्यूटी के दौरान टॉर्च मारते हुए जा रहा था तभी उसे पुलिस लाइन के पीछे गोदाम के पास पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने पहले तो मंडी समिति के अधिकारियों को दी और उसके बाद पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों को दी।

फाँसी पर लटका मिला पुलिसकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद पुलिसकर्मी पीछे की तरफ दौड़े और देखा कि एक युवक का शव फांसी पर लटका हुआ है। जिसे उतरवाकर शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की पहचान पुलिस लाइन में तैनात सिपाही हरेंद्र गांव डालूहेड़ा थाना जानी जिला मेरठ के रूप में हुई जोकि पुलिस लाइन शामली में सिपाही के पद पर तैनात था। हरेंद्र पुलिस विभाग में 2011 के बैच में भर्ती हुआ था। मृतक सिपाही हरेंद्र की पत्नी भी शामली पुलिस लाइन में फोन ड्यूटी पर तैनात है।

शाहजहांपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप गोली लगने से घायल, कार में हुआ हादसा

एसपी शामली विनीत जयसवाल ने बताया कि रात को करीब 10:00 बजे उक्त आरक्षी द्वारा नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। तत्काल उन्हें फंदे से उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद होना प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वह भी पुलिस लाइन पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV